लश्कर आतंकियों को पकडऩे के लिए बारामुला में तलाशी अभियान शुरू

Tuesday, May 01, 2018 - 02:04 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने तीन युवकों की मौत के लिए जिम्मेदार लश्कर-ए-तोयबा के आतंकवादियों को पकडऩे के लिए कल देर रात व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।पुलिस प्रवक्ता ने आज सुबह कहा कि शुरुआती जांच से इन मौतों के पीछे लश्कर की मिलीभगत जाहिर होती है। इस मामले में एक पाकिस्तानी तथा दो स्थानीय आतंकवादियों के शामिल होने की आशंका है।प्रवक्ता ने कहा कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।


आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमला करने वाले आतंकवादियों को पकडऩे के लिए कल रात में कई जगहों पर तलाशी की। गौरतलब है कि कल देर शाम तीन युवाओं को बारामूला के पुराने शहर की इकबाल मार्केट में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतकों की पहचान असगर शेख, हसीब खान और आसिफ  शेख के रूप में की गई।  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार युवकों पर बहुत नजदीक से एके राइफल से गोलियां चलायी गई। 

Monika Jamwal

Advertising