दूरसंचार कंपनियों से मोबाइल नेटवर्क बंद करवाकर सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

Tuesday, Jun 20, 2017 - 11:39 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर में बारामुला जिला के सोपोर कस्बे में मंगलवार देर शाम सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरु कर दिया। इस दौरान प्राधिकरण ने दूरसंचार कंपनियों को बारामुला और सोपोर में तत्काल प्रभाव से बी.एस.एन.एल. को छोडक़र सभी मोबाइल सेवाओं को बंद करने के निर्देश दिए। उधर, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया।


आधिारिक सूत्रों के अनुसार सोपोर के पजलपुरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खूफिया सूचना मिलने के बाद सेना के 22 आर.आर., पुलिस के एस.ओ.जी. और सी.आर.पी.एफ. के संयुक्त दल ने गांव को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। अंतिम जानकारी मिलने तक इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी था।

 

Advertising