आतंकवादियों को पकडऩे के लिए तलाशी अभियान

Saturday, Dec 30, 2017 - 03:21 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने शून्य से नीचे तापमान के बीच आज कई घंटे तक घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस के विषेश कार्रवाई दल (एसओजी) ने आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर गुंड जेहानगिर, हाजिन और बांदीपोरा में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया और घर-घर तलाशी ली। उन्होंने पहचान-पत्र देखने के बाद ही पुरुष सदस्यों को बाहर जाने की अनुमति दी। हालांकि कई घंटो के इस अभियान के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।


माना जाता है कि गर्मी के मौसम में जंगलों में छिपे आतंकवादी कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में शरण लेते हैं। सुरक्षाबलों ने ठंड का मौसम शुरू होने से पहले आतंकवादियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया था।
 

Advertising