भारी पत्थराव के चलते दक्षिण कश्मीर में सेना ने बंद किया तलाशी अभियान

Friday, Dec 29, 2017 - 01:14 PM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पलुवामा में करीमाबाद गांव में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान फिलहाल बंद कर दिया है। सूत्रों के अनुसार जैसे ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के लिए गांव को घेरा तो स्थानीय लोगों ने सडक़ मार्ग बंद कर दिया और पत्थराव करना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुरक्षाबलों को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। हांलाकि भीड़ को हटाने के लिए सेना ने भी पूरी कोशिश की पर बाद में उन्होंने तलाशी अभियान बंद कर दिया।


पुलिस के अनुसार गांव में आतंकियों से किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पाया और इसलिए सर्च ऑपरेशन को बंद कर दिया गया। पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सुरक्षाबलों पर कुछ युवकों ने पत्थराव किया है। गौरतलब है कि कल भी शोपियां के पिन्जोरा में तलाशी अभियान के दौरान हिंसक झड़पें देखी गई थी।
 

Advertising