सीलिंग मुद्दाःSC की समिति के साथ आज बैठक करेंगे केजरीवाल, BJP कांग्रेस भी आमंत्रित

Wednesday, Mar 21, 2018 - 09:12 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में चल रहे सीलिंग अभियान का कोई समाधान निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त निगरानी समिति के साथ आज एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करेंगे। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली सचिवालय में समिति के साथ होने वाली इस बैठक में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को आमंत्रित किया है। पिछले सप्ताह केजरीवाल ने सिलिंग मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति के साथ बैठक के लिए समय मांगा था। अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के हाल में किए गए अनुरोध पर समिति के प्रतिनिधि सीलिंग मुद्दे पर बैठक के लिए दिल्ली सचिवालय आएंगे।

मुख्यमंत्री ने इस बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा और कांग्रेस को भी आमंत्रित किया है।’’ केजरीवाल ने इस महीने की शुरुआत में राजधानी में चल रहे सिलिंग अभियान का समाधान निकालने के लिए एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की थी।      गत 13 मार्च को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक के दौरान आप और कांग्रेस ने इस बात पर सहमति जताई थी कि वे सीलिंग अभियान के खिलाफ अपने सांसदों के माध्यम से संसद में आवाज उठाएंगे।

Punjab Kesari

Advertising