भोपाल शताब्दी में बिगड़ी महिला की तबीयत, सिंधिया के एक कॉल ने बचाई जान

Sunday, Sep 10, 2017 - 11:14 AM (IST)

ग्वालियरः कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में गुरुवार रात आगरा की महिला सहयात्री की जान बच गई। सिंधिया की एक कॉल से ट्रेन में अचानक बीमार पड़ी महिला को उचित मेडिकल सुविधा मिल सकी। दरअसल, गुरुवार को सिंधिया गुरुवार शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। जिस कोच में वह यात्रा कर रहे थे, उसी में एक महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई।

ट्रेन में मेडिकल असिस्टेंस की तलाश की गई लेकिन कोई भी डॉक्टर शताब्दी एक्‍सप्रेस में नहीं मिला, उधर वंदना की हालत बिगड़ रही थी। यह सब देखकर ज्योतिरादित्य ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे के DRM समेत कई संबंधित अफसरों को फोन कर मदद मांगी। करीब एक घंटे के बाद एंबुलैंस मौके पर पहुंची और सिंधिया खुद इस महिला यात्री को लेकर अस्पताल पहुंचे।
 

रेल हादसों की वजह से शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली आउटर पर करीब ढाई घंटे रोक लिया गया। जिससे अन्य यात्री भी परेशान हो गए। वही महिला के परिवार ने उनको धन्यवाद दिया। इस पर सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि मैंने वही किया जो मेरा फर्ज था, मेरी जगह आप या कोई और भी होता तो यही करता।

 

Advertising