दिल्ली और यूपी समेत इन राज्यों में कल से खुलेंगे स्कूल

Sunday, Feb 06, 2022 - 03:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आती दिखाई दे रही है ऐसे में यूपी और दिल्ली में कल यानी 7 फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे। दिल्ली में स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसौदिया ने घोषणा की है कि यहां की नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएंगे। इससे स्कूलों में भीड़ कम होगी। सबसे पहले 7 फरवरी से क्लास नौंवी से लेकर बारहवीं तक के स्कूल खुलेंगे।

यूपी में भी कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने के बाद अब प्रदेश सरकार ने सोमवार से कक्षा नौ से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी माध्यमिक स्कूल, विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों को खोलने का फैसला किया है। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कक्षा 8वीं तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ और कक्षा 9वीं और उससे ऊपर की कक्षाओं के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 100 फीसदी क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे।

 

 

Harsh Pandey

Advertising