महाराष्ट्र में कोरोना से अभी बुरे हालात, शिक्षा मंत्री बोले- दीवाली से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल

Sunday, Oct 11, 2020 - 01:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण (covid-19) के मामले बढ़ने के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Education Minister Varsha Gaikwad) ने कहा है कि राज्य में दीवाली (Diwali) से पहले स्कूल नहीं खोले जाएंगे। महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के 15,17,434 मामले सामने आए हैं। वहीं, संक्रमण से 40,040 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 16 मार्च से सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश दिए थे। सरकार ने अब 15 अक्तूबर से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी है।

 

इस संबंध में गायकवाड़ ने कहा कि स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे हैं और कुछ इलाकों में शिक्षक छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम विभिन्न विकल्प तलाश रहे हैं, यह स्पष्ट है कि स्कूल दीवाली से पहले नहीं खुलेंगे। राज्य शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में स्कूलों को खोलने का प्रश्न ही नहीं उठता क्योंकि महामारी के समाप्त होने के आसार नहीं दिख रहे। राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि संक्रमण पर काबू पाए जाने तक विभाग कॉलेज खोलने के पक्ष में नहीं है।

Seema Sharma

Advertising