गर्मियों की छुट्टियां खत्म होते ही कई राज्यों में दोबारा खुले स्कूल, बढ़ते केस में जानें Corona की ताजा Guidelines

Friday, Jul 01, 2022 - 12:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गर्मी की छुट्टियां खत्म होते ही देश के कई राज्यों में आज से स्कूल खुल गए हैं। लेकिन वहीं एक बार फिर से बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़गई है।  बता दें कि सभी राज्यों में दिन पर दिन कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए कोरोना नियमों का पालन जरूरी है।

वहीं स्कूल खुलने पर बच्चों को लेकर भी सतर्कता बरतनी होगी। बता दें कि यूपी, दिल्ली, पंजाब  और हरियाणा राज्यों में आज से स्कूल खुल रहे हैं, वहीं ऐसे में बढ़ते केस को देखते हुए इन ताजा कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है। आईए जानते हैं किन-किन नियमों का पालन करना जरूरी है।

 -बच्चों, शिक्षकों और बाकी स्टाफ के लिए मास्क लगाना जरूरी
- हालांकि खेलते समय बच्चे मास्क हटा सकते हैं।
- शिक्षकों और बाकी स्टाफ के लिए वैक्सीनेशन की दोनों डोज लेना सुनिश्चित हो।
-असेंबली और दूसरे प्रोग्राम जहां भीड़ इकट्ठा हो वहां उचित दूरी का ध्यान रखना जरूरी
-बच्चों को आपस में चीजें जैसे स्टेशनरी, टिफिक आदि शेयर करने की इजाजत नहीं 
-पीने के पानी की जगह पर स्टूडेंट्स हाइड्रेटेड रहें.
-साबुन, पानी सेनिटाइजर की उचित व्यवस्था हो 
-बीमार बच्चों के स्कूल आने की सख्त मनाही 
-स्कूल गेट पर टेम्परेचर चेक किया जाए
- लैब या लाइब्रेरी वगैरह में जाने से पहले बच्चों को साबुन से ठीक से हाथ धुलवाएं
 
 

Anu Malhotra

Advertising