महाराष्‍ट्र:CM उद्धव का ऐलान-दिवाली के बाद खुलेंगे स्‍कूल और मंदिर, पटाखे न चलाने की भी अपील

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को ऐलान किया कि दिवाली के बाद राज्‍य में स्‍कूल फिर से खोले जाने पर विचार कर रहे हैं। उद्धव ने रविवार को कहा कि दिवाली के बाद धार्मिक स्‍थलों को भी खोला जाएगा। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की कि दिवाली पर पटाखे न जलाए जाएं। उद्धव ने आशंका जताई कि राज्‍य में फिर से कोरोना मामलों की संख्‍या बढ़ सकती है। 

PunjabKesari

प्रदूषण से बढ़ेंगे कोरोना मामले
उद्धव ने कहा कि प्रदूषण से कोरोना का असर बढ़ सकता है। अगर हवा खराब होगी तो लोग इससे और बीमार होंगे। उद्धव ने कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि पटाखे और अतिशबाजी चलाने की जगह मिट्टी के दीये जलाएं। दिवाली के बाद 15 दिन अहम होंगे, हमें सावधान रहना होगा ताकि फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत न आए। महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए भी थोड़ी सावधानी बरतें, भीड़ में बिना मास्क के न घूमें क्योंकि बिना मास्क के घूमने वाला कोविड-19 का मरीज करीब 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है। उद्धव ने कहा कि कोरोना की एक और लहर की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है इलिए सावधान रहें और कोरोना नियमों का पालन पूरी तरह से करें। 

PunjabKesari

दिवाली के बाद खुलेंगे स्कूल-मंदिर
उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार दिवाली के बाद स्कूल और मंदिर खोलने पर विचार कर रही है लेकिन उससे पहले हर तरह की व्यवस्था का होना जरूरी है। ठाकरे ने कहा कि धार्मिक पूजा स्थलों को फिर से खोलने में जल्दीबाजी न करने के लिए उनकी आलोचना हो रही है। ठाकरे ने कहा कि अगर इससे नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित होती है तो मैं आलोचना झेलने के लिए तैयार हूं। पूजा स्थलों पर भीड़ से बचने और शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए काम किया जाएगा। ठाकरे ने कहा कि पूजा स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। ठाकरे ने छात्रों के माता-पिता से अपील की है कि अगर उनके बच्चे की तबीयत खराब है या फिर परिवार में किसी सदस्य की तबीयत खराब है, तो वे अपने बच्चों को स्कूल में नहीं भेजें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन स्कूलों में आइसोलेशन केंद्र स्थापित किए गए थे, उन्हें बंद नहीं किया जा सकता है।

PunjabKesari

स्थानीय प्रशासन को यह तय करना चाहिए कि क्या ऐसी जगहों के स्कूलों को वैकल्पिक स्थानों पर शुरू किया जा सकता है। क्सूलों को खोलने पर वहां साफ-सफाई, टीचरों की कोरोना टेस्ट आदि कई बातें हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है। बता दें कि इससे पहले स्कूली शिक्षा मंत्री गायकवाड ने कहा था कि शिक्षकों की आरटीपीसीआर की जांच 17 से 22 नवंबर के दरम्यान स्थानीय प्रशासन के माध्यम से की जाएगी। साथ स्कूलों में एक बेंच पर एक ही छात्र बिठाया जाएगा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News