ओवरलोड के कारण स्कूल वैन पलटी, 5 बच्चे घायल

Tuesday, May 16, 2017 - 06:35 PM (IST)

श्रीनगर  : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक स्कूल वैन के पलटने के कारण पांच बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि स्कूल वैन के पलटने का कारण वैन का ओवरलोड होना था। जानकारी के अनुसार डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल की एक वैन त्राल के कोंजीबल इलाके में पलट गई। इस हादसे में पांच बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें त्राल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन के पलटने का कारण उसका ओवरलोड होना था। इसके साथ ही वैन पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं है। वहीं हादसे के बाद लोगों में स्कूल प्रशासन के खिलाफ  नाराजगी दिखी। लोगों का कहना है कि स्कूल प्रशासन को बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की वैन का इस्तेमाल नहीं करना चाहि, और इसके साथ ही वैन में क्षमता के अनुसार ही बच्चे बिठाने चाहिए।

 

Advertising