नीट परीक्षा फ्रॉड में स्कूल ने आरोपी टीचर को किया निलंबित, 5 लाख रुपए में करता था पास करने का सौदा

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 12:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: CBI की रिमांड पर  आरोपी टीचर को स्कूल ने निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि अध्यापक को नीट परीक्षा फ्रॉड में शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया था। जलील उमरखान पठान लातूर जिले के कातपुर गांव में स्थित जिला परिषद स्कूल में हेडमास्टर था।

PunjabKesari

नीट परीक्षा धांधली में है आरोपी- 

लातूर जिला परिषद के CEO अनमोल सागर ने बताया कि 'जलील उमरखान पठान जो स्कूल में हेड मास्टर की पोस्ट पर था, उसे निलंबित कर दिया है। बता दें कि जलील उमरखान पठान नीट धांधली मामले का आरोपी है, जिसे लातूर कोर्ट ने 2 जुलाई तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा है।

5 लाख रुपए में करता था सौदा- 

बताया जा रहा है कि मामले में गिरफ्तार किया शिक्षक और संजय तुकाराम जाधव मेडिकल परीक्षा में पास कराने के लिए अभ्यर्थियों से 5 लाख रुपये में सौदा करता था। दोनों को पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपनी जांच के दौरान पाया कि दोनों आरोपी कैंडिडेट्स से 50,000 रुपये लेते थे, जबकि पास होने के बाद उन्हें बाकी की फीस देनी होती थी। लातूर, NEET की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक प्रमुख शैक्षणिक केंद्र है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News