स्कूली विद्यार्थियों ने किया छत्तबीड़ चिडिय़ाघर का दौरा

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 09:30 PM (IST)

चंडीगढ़, 22 फरवरी:(अर्चना सेठी) प्रदेश में वन्यजीवों के बारे में जानने की विद्यार्थियों की गहरी रुचि और बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए, स्टूडेंट ज़ू क्लब के तहत छत्तबीड़ चिडिय़ाघर में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या में चौंकाने वाली वृद्धि देखी गई है।


विभाग के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के निरंतर प्रयासों और मंत्री लाल चंद कटारूचक की अगुवाई में वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग द्वारा उठाए गए विशेष कदमों के कारण, कुल 939 सरकारी स्कूलों के साथ-साथ 403 निजी स्कूलों ने महिंदर चौधरी जूलॉजिकल पार्क, जिसे छत्तबीड़ चिडिय़ाघर के नाम से भी जाना जाता है, का दौरा किया है।
 

गौरतलब है कि ये दौरे 22 अप्रैल, 2024 से 18 जनवरी, 2025 के बीच किए गए, जिनमें सरकारी स्कूलों के 50,294 और निजी स्कूलों के 39,876 विद्यार्थी शामिल थे।विद्यार्थियों की यह बड़ी संख्या पंजाब की युवा पीढ़ी में न केवल राज्य के वन्यजीवों बल्कि विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और जीव-जंतुओं के प्रति बढ़ रही जिज्ञासा को दर्शाती है। साथ ही, यह राज्य सरकार द्वारा वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने के लिए उठाए गए विशेष कदमों को भी दर्शाती है, क्योंकि वन्यजीव भी प्रकृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News