मप्र के स्कूलों में छात्र अब ‘यस सर’ नहीं ‘जय हिंद’ बोलेंगें, आदेश जारी

Wednesday, May 16, 2018 - 02:53 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चे अब ‘यस सर-यस मैम’ की जगह जय हिन्द बोलेंगे। इस आदेश को शिक्षा विभाग ने ऑफिशियल तौर पर लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं और इसे नए शैक्षणिक सत्र से लागू कर दिया जाएगा।

इस आदेश के साथ छात्र-छात्राएं जय हिन्द बोलकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि बच्चों में देश भक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से अब सभी स्कूलों में उपस्थिति दर्ज करने के दौरान ‘जय हिन्द’ बुलवाया जाए। हालांकि ये आदेश सिर्फ सरकारी स्कूलों पर लागू किया गया है, जिस पर बहस हो सकती है कि इसे प्राइवेट स्कूलों में क्यों लागू नहीं किया गया।

निजी स्कूलों को खुद लेना होगा फैसला
हालांकि प्राइवेट स्कूलों को जय हिंद बोलने के निर्देशों से बाहर रखा गया है। सितंबर 2017 में शिक्षा मंत्री विजय शाह ने हाजिरी में जय हिंद बोलने की पहल शुरू की थी और तभी यह स्पष्ट कर दिया था कि निजी स्कूल जय हिंद बोलने को लेकर खुद फैसला करने के लिए स्वतंत्र होंगे।

kamal

Advertising