बदलेगी सूरत: ये मिलेगी शहर को सौगात

Monday, Oct 08, 2018 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 3 में बहुप्रतीक्षित सर्वोदय विद्यालय बनकर तैयार हो चुका है। विद्यालय में केवल साफ-सफाई व जनरल फिनिसिंग का काम ही रह गया है। तीन साल से बन रहा यह सर्वोदय विद्यालय भवन भविष्य में आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस विद्यालय के अंदर लिफ्ट के अलावा आधुनिक तकनीक वाले शौचालय, वाटर प्योरीफायर, सेमिनार हॉल व खूबसूरत रिसेप्शन हॉल बनाया गया है। द्वारका सेक्टर 3 सर्वोदय विद्यालय के अंदर कुल 70 कमरे हैं। जिसमें बच्चों के पढऩे के अलावा प्रिंसिपल ऑफिस, टीचर रूम, लेबोरेटरी व एडमिनिस्ट्रेशन रूम हैं। यहां लगभग 2500 बच्चों के पढऩे की व्यवस्था होगी। चार मंजिला विद्यालय भवन में 8 शौचालय ब्लॉक बनाए गए हैं। जिसमें हैंडीकैप, ब्वॉयज, गल्र्स व स्कूल स्टाफ के लिए विभिन्न कैटेगरी के शौचालय बनाए गए हैं।

करोड़ों की लागत से तैयार हो रहा है सर्वोदय स्कूल
उत्तम नगर विधानसभा के बपरौला फेज-1 में दिल्ली सरकार के सर्वोदय स्कूल का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है, जो नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर स्थित है। करीब 9 करोड़ की लागत से तैयार किए जा रहे इस स्कूल के बन जाने से आस पास के इलाकों में रहने वाले बच्चों को राहत मिलेगी। छठीं से 12वीं तक के इस स्कूल में 42 कमरे बनाए जा रहे हैं। जिसमें प्रिंसिपल रूम, स्टॉफ रूम और कक्षाओं के लिए कमरे शामिल हैं। वहीं, इंटरमीडिएट के बच्चों के लिए 4 लैब भी तैयार की जाएगी। जिनमें विज्ञान की तीन व गृह विज्ञान की एक लैब शामिल होगी। बारिश व गर्मी के मौसम में प्लेग्राउंड में होने वाले कार्यक्रमों से भी राहत देते हुए एक एमपी हॉल भी तैयार किया जा रहा है। स्थानीय विधायक महेंद्र यादव ने बताया कि राजीव रतन आवास योजना में 10 हजार फ्लैट हैं और आस पास की कॉलोनी भी अनाधिकृत हैं। जहां के बच्चों को शिक्षा देने के लिए इस स्कूल का निर्माण किया जा रहा है।

निठारी व मुबारकपुर के स्कूलों में बढ़ाए जाएंगे 200 नए कमरे
किराड़ी विधानसभा के निठारी व मुबारकपुर के स्कूलों की सूरत जल्द बदलने की उम्मीद है। इन दोनों स्कूलों में 14 अक्तूबर से नए कमरे बनाने का काम शुरू होने जा रहा है। माना जा रहा है कि आज से लगभग छह महीने बाद इन दोनों ही स्कूलों को 200 नए कमरे मिल जाएंगे। वहीं इसके साथ ही मुबारकपुर सर्वोदय विद्यालय में एक हजार बच्चों की क्षमता वाला नया एमपी हॉल भी बनाया जाएगा। निठारी व मुबारकपुर के इन दोनों स्कूलों में 100-100 कमरे बनाए जाएंगे। इन कमरों को बनाने के लिए टेंडर ओपन किया जा चुका है। जिसके बाद लगभग सप्ताह भर बाद इनके निर्माण कार्य भी शुरू हो जाने की उम्मीद है। 

दोनों स्कूलों में 200 नए कमरों व एक हजार बच्चों के क्षमता वाले एमपी हॉल को बनाने के लिए लगभग 38 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार किया गया है। स्थानीय विधायक रितुराज झा ने बताया कि फाइनल बजट इससे ऊपर नीचे हो सकता है। विधायक ने कहा कि विधानसभा के इन दोनों ही स्कूलों का कायाकल्प होना आवश्यक था। क्योंकि यह दोनों ही बाहरी दिल्ली के ग्रामीण इलाकों के स्कूल हैं। जहां ग्रामीण इलाके के बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थीं। खासकर यहां बच्चों की संख्या के अनुसार बैठने के लिए जगह नहीं थी, लेकिन छह महीने बाद इन दोनों ही स्कूलों को 200 नए कमरे मिल जाएंगे।

Anil dev

Advertising