School Holidays: 13 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकार ने जारी किया आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 11:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना सरकार ने अकादमिक वर्ष 2025 के लिए दशहरे की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। सरकार ने स्कूलों और जूनियर कॉलेजों के लिए छुट्टियों की अलग-अलग लिस्ट जारी की है। 21 सितंबर 2025 से शुरू होकर 3 अकटूबर तक कुल 13 दिन स्कूलों में छुट्टियां रहेगी।
स्कूलों के लिए छुट्टियां
- छुट्टियां शुरू: रविवार, 21 सितंबर 2025
- छुट्टियां खत्म: शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025
- कुल दिन: 13 दिन
- स्कूल दोबारा खुलेंगे: शनिवार, 4 अक्टूबर 2025
बता दें कि 4 अक्टूबर को शनिवार होने के कारण कई छात्र सीधे 6 अक्टूबर को ही स्कूल जाएंगे, जिससे उनकी छुट्टियां और लंबी हो सकती हैं।
जूनियर कॉलेजों के लिए छुट्टियां
- छुट्टियां शुरू: रविवार, 28 सितंबर 2025
- छुट्टियां खत्म: रविवार, 5 अक्टूबर 2025
- कुल दिन: 8 दिन
- कॉलेज दोबारा खुलेंगे: सोमवार, 6 अक्टूबर 2025
परीक्षाओं का शेड्यूल
छुट्टियों से पहले स्कूलों को FA-2 (फॉर्मेटिव असेसमेंट-2) की परीक्षा पूरी करनी होगी। छुट्टियों के बाद, छात्रों को SA-1 (समेटिव असेसमेंट-1) की तैयारी करनी होगी, जो 24 से 31 अक्टूबर तक होंगी। इन परीक्षाओं के नतीजे 6 नवंबर 2025 तक घोषित कर दिए जाएंगे।
जूनियर कॉलेज के छात्रों की छमाही (हाफ-ईयरली) परीक्षाएं 10 से 15 नवंबर के बीच होंगी।
शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों और कॉलेजों से कहा है कि वे इन छुट्टियों और परीक्षाओं के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए अपनी पढ़ाई की योजना बनाएँ। छात्रों और अभिभावकों को भी सलाह दी गई है कि वे छुट्टियों का आनंद लेते हुए अपनी आने वाली परीक्षाओं की तैयारी भी करते रहें।