स्कूल से बंक मारकर सुनसान गली में इश्क फरमा रहे थे लड़का-लड़की, मोहल्ले वालों ने दोनों की अश्लीलता का बनाया Video

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 11:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने इंटरनेट यूजर्स को सोचने पर भी मजबूर कर दिया है। इस वीडियो में एक स्कूल के दो बच्चे -एक लड़का और एक लड़की- स्कूल से बंक मारकर एक सुनसान गली में इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। उनके साथ लड़की की एक सहेली भी मौजूद है, जो पूरे मंजर को मोबाइल कैमरे में कैद किए हुए है। लेकिन कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब मोहल्ले के लोग इस हॉट और रोमांटिक नज़ारे को ऊपर से देखते हुए दोनों को एक मजेदार सबक सिखा देते हैं।

स्कूल यूनिफॉर्म में रोमांस की गली
वीडियो में साफ दिखता है कि लड़का और लड़की स्कूल की यूनिफॉर्म पहने हुए हैं और गली के एक सुनसान कोने में खड़े हैं। लड़का लड़की को गले लगाता है, फिर फिल्मी अंदाज में उसे गोद में उठाकर गोल-गोल घुमाने लगता है। इस दौरान लड़की हंसती रहती है और उसकी सहेली आसपास का माहौल कैमरे में रिकॉर्ड करती है। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं, फिर लड़का लड़की को अपने स्कूटर पर बैठाकर करीब आने की कोशिश करता है। लेकिन जैसे ही उनका रोमांस चरम पर पहुंचता है, मोहल्ले वालों की नजरें ऊपर से उन पर पड़ जाती हैं।

पानी की बौछार से आई मजेदार 'सबक'
मोहल्ले के एक बुजुर्ग या पड़ोसी को यह सब कतई पसंद नहीं आता। वह तुरंत बाल्टी में पानी भरता है और बिना समय गंवाए सीधे उन दोनों पर पानी फेंक देता है और अगले ही पल दोनों भाग खड़े होते हैं।  इस पूरी घटना को कैमरे में कैद करने वाली सहेली का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News