स्कूल एडमिशन : जनरल कोटे में दाखिले के लिए रहेगी मारामारी

Friday, Dec 02, 2016 - 11:27 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि रोहिला) : स्कूलों मे बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए अभिभावकों की दौड़ शुरू हो गई है। इसके तहत शहर के सभी स्कूलों ने अपने वैबसाइट पर सीट अलॉटमैंट से लेकर एडमिशन प्रोसैस को अपटूडेट रखा है ताकि एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रोस्पैक्टस लेने वाले अभिभावकों को परेशानी न हो। हालांकि इसके बावजूद भी कई अभिभावकों ने स्कूल काऊंटर से ही प्रोस्पैक्टस लिए। देखा जाए तो कॉन्वेंट स्कूलों में अधिकतर सीटें पहले ही रिजर्व होने के कारण जनरल कोटे में दाखिले के लिए मारामारी और की उम्मीद है।  इनमें शहर के 4 प्रमुख कॉन्वेंट स्कूल सेंट जोन, कॉमर्ल कॉन्वैंट, सैक्रेड हार्ट और सेंट एनिस हैं जिनमें 740 सीटों हैं। एंट्री लैवल पर कॉन्वेंट स्कूलों में बेटियों को दाखिले के अधिक अवसर मिलेंगे। चार प्रमुख कॉन्वेंट स्कूलों में करीब 480 सीटों पर सिर्फ लड़कियों को दाखिला मिलेगा। 

 

शिक्षा विभाग को स्कूलों की की शिकायत :
एडमिशन प्रोसैस के दौरान कई अभिभावकों ने स्कूलों पर आरोप लगाया है कि उम्र सत्यापन के लिए स्कूल बच्चों के आधार कार्ड मांग रहे हैं जबकि सुप्रिम कोर्ट के आदेश के अनुसार इसे अनिवार्य नहीं किया गया है। इसे लेकर चंडीगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रैजीडैंट नीतिन गोयल ने शिक्षा विभाग को पत्र लिख ऐसे स्कूलों के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्कूलों में विशेष रूप से बनाई गई अलग-अलग श्रेणियों में आरक्षित सीटें अभिभावकों की सबसे बड़ी समस्या है। 

Advertising