छात्रों के लिए खुशखबरी, अब हायर एजुकेशन के लिए मिलेगी 30 हजार रुपये की स्काॅलरशिप, 30 सितंबर तक करें आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 06:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में हर साल लाखों लड़कियां 12वीं के बाद पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाती हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में यह समस्या और भी गंभीर है। ऐसे में कई बार परिवार मजबूरी में बेटियों की शादी कर देते हैं। लेकिन अब उच्च शिक्षा का सपना देखने वाली छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Foundation) ने देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप योजना शुरू की है।

इस योजना के तहत चयनित छात्राओं को प्रति वर्ष 30,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिससे वे अपनी पढ़ाई से जुड़े खर्च पूरे कर सकें। इस स्कॉलरशिप का उपयोग छात्राएं ट्यूशन फीस, किताबें, हॉस्टल या अन्य शैक्षणिक खर्चों में कर सकती हैं।

किसे मिलेगा स्कॉलरशिप का लाभ?

इस योजना का लाभ वे छात्राएं उठा सकती हैं:

  • जिन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई सरकारी स्कूल या कॉलेज से की हो।
  • जो 2025-26 शैक्षणिक सत्र में पहली बार किसी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में नियमित रूप से दाखिल हुई हों।
  • कोर्स किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी कॉलेज/यूनिवर्सिटी का होना चाहिए।

किन राज्यों की छात्राएं कर सकती हैं आवेदन?

यह स्कॉलरशिप फिलहाल 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की छात्राओं के लिए उपलब्ध है: अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड।

आवेदन प्रक्रिया कैसी होगी?

  • आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन किया जाएगा।
  • इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
  • छात्राएं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज:

  • पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक या पिछले 1 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • कॉलेज एडमिशन का प्रमाण (बोनाफाइड सर्टिफिकेट या फीस रसीद)

नोट: सभी दस्तावेज रंगीन और साफ स्कैन कॉपी में अपलोड करने होंगे।

आवेदन की तारीखें:

  • पहला चरण: 10 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक
  • दूसरा चरण: 10 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News