कश्मीर में पत्रकारों के  काम की आजादी पर दर्ज याचिका की सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 03:25 PM (IST)

नई दिल्ली/जम्मू : सुप्रीम कोर्ट  ने मंगलवार को कहा कि  कश्मीर घाटी में पत्रकारों के काम पर आजादी के संदर्भ में दर्ज याचिका पर जल्द सुनवाई करेगा। धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में लगे प्रतिबंध और पत्रकारों की आजादी के संदर्भ में राज्य के स्थानीय समाचारपत्र कश्मीर टाइम्स की तरफ से एक याचिका एससी में दर्ज की गई है। कश्मीर टाइम्स की कार्यकारी संपादक अनुराधा भसीन की तरफ से वकील वृंदा गरोवर ने सर्वोच्च न्यायालय से अपील की कि इस मामले में जल्द सुनवाई की जाए।


इस मामले को देखते हुये थ्री जज बैंच का नेतृत्व कर रहे जस्टिस अरूण मिश्रा ने वकील से कहा कि वो रजिस्ट्रार के याचिका को रखे। अनुराधा भसीन ने अपनी याचिका में कहा है कि कश्मीर में पत्रकारों और मीडिया पर जो प्रतिबंध लगाए गए हैं उनमें ढील दी जाए। कहा गया है कि प्रतिबंध के कारण कश्मीर टाइम्स का न तो प्रकाशन हो पा रहा है और न ही उसकी बिक्री हो रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर बैन असंवैधानिक है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News