ममता के करीबी राजीव कुमार को SC से झटका, कोलकाता के पूर्व कमिश्नर की गिरफ्तारी से रोक हटी

Friday, May 17, 2019 - 11:20 AM (IST)

नई दिल्लीः कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार की गिरफ्तारी से रोक हटा ली है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब सीबीआई पूर्व पुलिस आयुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान कोलकाता में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने बुधवार को ही राजीव कुमार को दिल्ली गृह मंत्रालय में ट्रांसफर किया है। राजीव कुमार मौजूदा समय में एडीजी सीआईडी के पद पर थे।

बता दें कि सीबीआई ने शारदा चिटफंड मामले में एसआईटी प्रमुख रहे राजीव कुमार पर सबूत मिटाने और जांच में असहयोग का आरोप लगाया है। इसी साल फरवरी महीने में राजीव कुमार जब कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त थे तब सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए पहुंची थी लेकिन वहां मौजूद कर्मियों ने सीबीआई की टीम को रोक दिया था।

बाद में उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इसारे पर हिरासत में ले लिया गया था। इसी के बाद सीबीआई और ममता सरकार के बीच तनातनी शुरू हो गई थी। इतना ही नहीं ममता राजीव कुमार पर कार्रवाई के विरोध में धरने पर भी बैठ गई थी।

Seema Sharma

Advertising