जस्टिस लोया मौत मामले में SC ने फैसला रखा सुरक्षित

Friday, Mar 16, 2018 - 05:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उच्चतम न्यायालय ने विशेष सीबीआई न्यायाधीश बी एच लोया की कथित रहस्यमय मृत्यु की एक स्वतंत्र जांच की मांग वाली विभिन्न अर्जियों पर आज अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़़ की एक पीठ ने एक विस्तृत सुनवायी के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। लोया की मृत्यु की जांच की मांग वाली याचिकाओं का महाराष्ट्र सरकार ने विरोध किया था। 

याचिकाकर्ताओं अनीता शेनॉय, तहसीन पूनावाला और एक पत्रकार बंधुराज साम्भाजी लोन ने यह कहते हुए एसआईटी जांच की मांग की है कि सोहराबुद्दीन शेख कथित फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई के दौरान जज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई जिसकी जांच की जाए। बता दें कि लोया सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवायी कर रहे थे। उनकी एक दिसम्बर 2014 को नागपुर में तब कथित रूप से दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई थी जब वह एक सहयोगी की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।      

Punjab Kesari

Advertising