SC विवादः आज CJI संग सभी जजों की बैठक, जस्टिस चेलमेश्वर छुट्टी पर गए

Wednesday, Jan 17, 2018 - 11:51 AM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट का विवाद अभी सुलझता दिखाई नहीं दे रहा है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने मंगलवार को कोर्ट के लाउंज में चाय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चारों जजों से बात की थी। सूत्रों के मुताबिक चीफ जस्टिस ने आज भी लंच के बाद चारों जजों के साथ मुलाकात करनी थी। वहीं जस्टिस चेलमेश्वर आज छुट्टी पर हैं। वहीं आशंका जताई जा रही है कि अगर चीफ जस्टिस और आरोप लगाने वाले जजों के बीच पनपे मतभेद कम न हुए तो ये लंच मीट टल भी सकती है।

बता दें कि इससे पहले बार काउंसिल ऑफ इंडिया, अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया समेत सभी ने जजों के विवाद को खत्म करने की कोशिशें कीं लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने जहां सोमवार को कहा कि मामला सुलझ गया है वहीं मंगलवार को कहा कि लगता है अभी सबकुछ ठीक नहीं हुआ है और अभी इसमें वक्त लगेगा। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को चार जजों जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक प्रशासन पर सवाल उठाए थे जिसके बाद से यह मामला काफी गर्माया हुआ है।

Advertising