एसबीआई ने कर्ज नहीं लौटाने को लेकर यश बिड़ला की कंपनी को नोटिस भेजा

Thursday, Apr 13, 2017 - 09:38 PM (IST)

मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक ने यश बिड़ला समेत बिड़ला कोटसिन के दो निदेशकों को 17.80 करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान को लेकर वीरवार को नोटिस भेजा। बैंक ने आगाह करते हुए कहा है कि अगर उन्होंने ऋण नहीं लौटाया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

बिड़ला के अलावा नोटिस निदेशक पीवीआर मूर्ति को जारी किया गया है। बैंक ने सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘‘चूककर्ताओं (बिड़ला और मूर्ति ) को सूचित किया जाता है कि वे इस नोटिस के प्रकाशन के 15 दिनों के भीतर बैंक का बकाया लौटाएं। एेसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’  कंपनी के उपर 31 मार्च 2017 तक 17.80 करोड़ रपये का बकाया था। 

Advertising