एसबीआई ने की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती

Tuesday, Jul 09, 2019 - 11:45 PM (IST)

मुंबईः भारतीय स्टेट बैंक ने सभी परिपक्वता अवधि के कर्जों पर ब्याज में 0.05 प्रतिशत की कटौती की। नई दरें बुधवार से लागू होंगी। एक साल की अवधि के लिए कर्ज की दर 8.45 प्रतिशत से घटकर 8.40 प्रतिशत हुई।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक साल की अवधि के कर्ज पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) यानी कर्ज की न्यूनतम ब्याज दर को 0.05 फीसदी घटाकर 8.40 फीसदी कर दिया गया है।

बैंक ने कहा है कि एमसीएलआर में इस कटौती के परिणामस्वरूप 10 अप्रैल 2019 से आवास ऋण पर ब्याज की दर पर 0.20 फीसदी कमी आ जाएगी।

Yaspal

Advertising