सौरभ भारद्वाज का दावा, ED को Arvind Kejriwal के निवास की तलाशी के दौरान नहीं मिला कोई सबूत

Friday, Mar 22, 2024 - 12:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने बृहस्पतिवार रात कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास की तलाशी के दौरान कोई सबूत नहीं मिला। भारद्वाज ने कहा कि ईडी को जो कुछ भी मिला वह बस 70000 रुपये थे जिसे उसने लौटा दिया। जब यहां सिविल लाइंस में केजरीवाल को ईडी ने उनके निवास से गिरफ्तार किया तब वहां भारद्वाज भी मौजूद थे।

दिल्ली के मंत्री भारद्वाज ने कहा कि एजेंसी को उसके छापे के दौरान कोई सबूत, संपत्ति का कागजात, अवैध धनराशि, धन के लेन-देन के प्रमाण आदि नहीं मिले। उन्होंने दावा किया कि ईडी ने मुख्यमंत्री निवास की तलाशी ली तथा उन्हें गिरफ्तार करने से पहले उनका फोन ले लिया।  

Parveen Kumar

Advertising