इस महीने भारत आ सकते हैं सऊदी प्रिंस सलमान

Friday, Feb 01, 2019 - 03:02 PM (IST)

 

दुबईःअमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए प्रतिबंध के बाद भारत के सामने ऊर्जा संकट पैदा हो गया है। इस बीच सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के भारत आने का प्रोग्राम बन सकता है। रियाद से निक्की एशियन रिव्यू बिजनेस जर्नल ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रिंस सलमान फरवरी में भारत के साथ चीन और दक्षिण कोरिया का भी दौरा कर सकते हैं।प्रिंस के इस दौरे से भारत-सऊदी ऊर्जा-सहयोग और मजबूत होने की उम्मीद है। बता दें कि सऊदी अरब भारत का प्रमुख ऊर्जा सुरक्षा साझेदार है।

रिपोर्ट के अनुसार प्रिंस सलमान एशिया के साथ ऊर्जा सहयोग बढ़ाकर अमेरिका और यूरोप की आलोचना से बचने की राह तलाश रहे हैं। दरअसल पिछले साल तुर्की में सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास में सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद मोहम्मद बिन सलमान की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में काफी आलोचना हुई थी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हत्यारों ने मोहम्मद बिन सलमान के आदेश पर जमाल खशोगी की हत्या की थी।जमाल खशोगी अपने लेखों में प्रिंस सलमान की नीतियों की लगातार आलोचना कर रहे थे।

Tanuja

Advertising