सऊदी अरब ने भारत और तीन अन्य देशों की यात्रा पर लगी कोविड पाबंदी हटाई

Tuesday, Jun 21, 2022 - 12:35 PM (IST)

दुबई: सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के चलते अपने नागरिकों पर भारत एवं तीन अन्य देशों की यात्रा करने पर लगी पाबंदी सोमवार को हटा ली। सऊदी प्रेस एजेंसी ने गृह मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से बताया कि यह कदम कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार पर आधारित है। सूत्र के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारियों ने वैश्विक महामारी की स्थिति के बारे में जो रिपोर्ट सौंपी थी, पाबंदी हटाते समय उसका भी संज्ञान लिया गया।

 

एजेंसी की खबर के अनुसार भारत के अलावा इथियोपिया, तुर्की और वियतनाम की यात्रा पर से भी रोक हटा ली गयी है। पिछले हफ्ते सऊदी अरब ने कोविड-19 के रोकथाम के लिए उठाये गये कदमों को हटाए जाने घोषणा की थी। तेल के मामले में धनी इस देश में पहले से ही वार्षिक हज यात्रा के लिए तीर्थयात्री आने लगे हैं। 

Tanuja

Advertising