दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- दो हफ्तों में 56 हजार के आंकड़े को पार करेगा कोरोना

Monday, Jun 08, 2020 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। यहां संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार पहुंच चुकी है। वहीं इस संक्रमण के कारण अब तक 812 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण का ये आंकड़ा अब और तेजी से बढ़ने वाला है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि अगले दो सप्ताह में संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार पहुंचने वाली है। 

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। सरकार लगातार अस्पतालों में बेड्स बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास 8,500-9000 बेड्स उपलब्ध हैं। आने वाले 15 दिनों में हम इनकी संख्या को बढाकर 15-17 हजार करने वाले हैं। 

 

फ्लाइट्स समय पर रोकी होती तो स्थिति अभी बेहतर होती- सत्येंद्र जैन
जैन ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने समय पर फ्लाइट्स की आवाजाही रोक दी होती तो स्थिति इस समय बेहतर होती। दिल्ली वालों के लिए अस्पताल की जरूरत है। पड़ोसी राज्यों में कोरोना के कम मामले हैं, ऐसे में उनके लिए फिलहाल को समस्या नहीं है। 

 

दिल्ली में 17125 सक्रिय मामले
बता दें कि दिल्ली में रविवार को 1282 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा 28936 हो गया है। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां पर अब तक 10999 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। रविवार को 335 लोग ठीक होकर अपने घर गए। दिल्ली में इस समय कोरोना के 17125 सक्रिय मामले। 

 

Murari Sharan

Advertising