गोवा का राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद पीएम मोदी से मिले सत्यपाल मलिक

Saturday, Oct 26, 2019 - 09:21 PM (IST)

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के निवर्तमान राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मलिक को शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर से गोवा का राज्यपाल बनाया गया। जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 की कुछ धाराओं एवं 35 ए को खत्म कर दो केंद्र शासित क्षेत्रों-जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख- में विभाजित किया गया था।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मु को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर तथा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा कृष्ण माथुर को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। मुर्मु गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। माथुर त्रिपुरा कैडर के 1977 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

Yaspal

Advertising