बेला भाटिया का जेल के सामने सत्याग्रह करना दु:खद- CM भूपेश बघेल

Thursday, Jan 10, 2019 - 04:37 PM (IST)

रायपुर: सामाजिक कार्यकर्ता एवं वकील बेला भाटिया 2 जनवरी की रात जगदलपुर जेल के सामने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गई थीं। कारण ये था कि जेल के अंदर बंद उनके तीन क्लाइंट के पेशी की तारीख नहीं बताई जा रही थी। जिससे नाराज होकर बेला भाटिया ने जेल के बाहर ही धरना देने का निर्णय किया। इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है। 
 



सीएम भूपेश ने ट्वीट कर बेला भाटिया का जेल के सामने सत्याग्रह करने को दुखद बताया है। उन्होंन लिखा है कि, 'प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया को कल जेल परिसर में सत्याग्रह करने को मजबूर होना पड़ा। यह बेहद दुखद है। कांग्रेस की सरकार सभी सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है। मैं पूरा प्रयास करूंगा कि आप सभी को भविष्य में ऐसी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।'
 

Vikas kumar

Advertising