नीरव मोदी मामले की जांच कर रहे ED के ज्वाइंट डायरेक्टर का हुआ ट्रांसफर

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 06:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की आज लंदन की कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। वहीं इससे पहले मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर सत्यव्रत कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है। यह फैसला तब लिया गया जब सत्यव्रत कुमार अपनी टीम के साथ नीरव मोदी मामले की सुनवाई के लिए लंदन पहुंच गए हैं। 
PunjabKesari

माना जा रहा है सत्यव्रत कुमार को हटाए जाने के बाद भगोड़े व्यापारी के मामले पर असर पड़ सकता है। क्योंकि वह शुरुआत से ही इस केस से जुड़े हुए थे। यही नहीं सत्यव्रत कुमार विजय माल्या केस के भी जांच अधिकारी हैं। 
PunjabKesari

लंदन पुलिस ने नीरव मोदी को गिरफ्तार कर बीते हफ्ते उसे अदालत में पेश किया था। अदालत ने उसकी जमानत की अर्जी नामंजूर करते हुए कहा कि उसके लिए यह मानने का ''पर्याप्त आधार है कि जमानत पर छूटने के बाद यह अभियुक्त फिर आत्मसमर्पण नहीं करेगा। 
 

PunjabKesari

बता दें कि सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त टीम आज लंदन में है। एक अधिकारी ने बताया कि टीम में दोनों एजेंसियों के संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News