सत्यपाल मलिक ने केंद्र पर फिर हमला, बोले- गेहूं क्या PM मोदी का है, जो निर्यात करेंगे

Thursday, Apr 14, 2022 - 01:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पीएम मोदी की गेहूं निर्यात की बात पर मलिक भड़क गए। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में एक कार्यक्रम में मलिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहते हुए करोड़ों की रिश्वत आॅफर पर जब सीबीआई पूछेगी तो मैं उनका नाम बता दूंगा।

 

मलिक ने कहा कि जब मैंने पीएम मोदी को यह बात बताई तो उन्होंने मेरा समर्थन किया। मलिक ने बताया कि पीएम मोदी ने उनको कहा कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता न करें। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि बसपा के कारण ही यह संभव हो पाया है। बसपा ने परदे के पीछे समर्थन दिया।

 

300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश का दावा
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि जब वे जम्मू कश्मीर में थे तब उन्हें 300 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश की गई थी। यह पेशकश 'अंबानी' और 'आरएसएस से संबद्ध व्यक्ति' की दो फाइलों को मंजूरी देने के एवज में थी, लेकिन उन्होंने यह डील निरस्त कर दी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उस वक्त पीएम ने उनसे कहा था कि वह भ्रष्टाचार से कोई समझौता ना करें।

 

गेहूं क्या पीएम मोदी का है
मेघालय के राज्यपाल ने कहा कि पीएम मोदी गेहूं निर्यात की बात करते हैं। गेहूं क्या पीएम मोदी का है। मलिक ने अडाणी-अंबानी को पीएम मोदी का दोस्त बताया। मलिक ने कहा कि किसान आंदोलन फिर से होगा। बड़े स्तर पर होगा। एमएसपी किसानों की लाइफलाइन है। सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है।
 

Seema Sharma

Advertising