बौखलाए CM केजरीवाल, शुक्रवार को बड़ा खुलासा करने की दी धमकी

Tuesday, Sep 27, 2016 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्लीः केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन हवाला कारोबार करने के आरोप में फंस गए हैं। आयकर विभाग ने स्वास्थ्य मंत्री जैन को सम्मन भेजकर 4 अक्तूबर को पेश होने का आदेश दिया है। इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अाज अपने ट्वीट में कहा कि सतेंद्र जैन को फंसाने की कोशिश की जा रहा हैं। वह बेकसूर है। अगर उन पर लगे अाराेप साबित हुए ताे हम खुद उन्हें पार्टी से बाहर निकाल देंगे। हम उनके साथ हैं।

मेरे खिलाफ एफआईआर क्याें?
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ झूठे मामले, सीबीआई छापे, मेरे खिलाफ एफआईआर क्याें? ये एक बड़ी साजिश है, जिसका खुलासा हम शुक्रवार काे दिल्ली विधानसभा में करेंगे।

17 करोड़ रुपए के लेन-देन का आरोप
बता दें कि आयकर विभाग ने कहा कि जैन की पिछले 4-5 साल की आयकर रिटर्नों से हवाला कारोबार करने का मामला सामने आया है। जैन की 4 कम्पनियों पर आयकर विभाग की नजर है। सूत्रों के अनुसार जैन पर हवाला के 17 करोड़ रुपए का लेन-देन करने का आरोप है। 
 

Advertising