अस्पताल में एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया और एक साथ 6 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, हड़कंप मचा
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 08:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के बीकानेर जिले के सेटेलाइट अस्पताल में शुक्रवार रात उस समय अफरातफरी मच गई जब एक साथ 6 बच्चों की हालत अचानक बिगड़ गई। सभी बच्चों को एक सामान्य एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया गया था, लेकिन कुछ ही मिनटों में उन्हें कंपकंपी और अस्वस्थता की शिकायत होने लगी, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया और अस्पताल परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई।
स्थिति बिगड़ती देख एक बच्चे को तत्काल पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बाकी बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद स्थिर बताया गया है। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया।
प्रारंभिक तौर पर इंजेक्शन की गुणवत्ता को लेकर संदेह जताया गया है, जिसके चलते संबंधित फार्मा कंपनी की दवाओं की आपूर्ति पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो यह पता लगाएगी कि दवा में गड़बड़ी थी या अस्पताल की प्रक्रिया में लापरवाही हुई। टीम को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।