शशिकला के पति का आरोप-तमिलनाडु में पार्टी तोड़ रही भाजपा

Tuesday, Jan 17, 2017 - 06:06 PM (IST)

चेन्नई : तमिलनाडु की सत्तारुढ़ पार्टी की महासचिव वीके शशिकला के पति एम नटराजन के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के साथ हमेशा खड़ा रहने वाले उनके परिवार का राजनीति में आना कहीं से भी गलत नहीं है। तंजावुर में नटराजन ने बताया कि उनका परिवार एमजीआर की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की महत्वपूर्ण भूमिका में काफी मददगार रहा। 30 साल तक जयललिता के साथ मेरी पत्नी शशिकला खड़ी रही। जब उन्हें एमजीआर के शव को देखने से रोका गया था तब उनके अंतिम संस्कार में हम उन्हें लेकर गए थे।

नटराजन ने कहा कि हमने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। इसलिए अगर राजनीति में मेरा परिवार है तो इसमें कोई गलत बात नहीं। नटराजन ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री को बदलने की जरूरत नहीं थी। ओ. पन्नीरसेल्वम काफी अच्छे तरीके से सरकार चला रही है। नटराजन ने आरोप लगाया कि तमिलनाडुु में पार्टी को तोडऩे के लिए भाजपा ने साजिश की। उन्होंने मोदी की प्रशंसा की और कहा कि मोदी अच्छे इंसान हैं और हम उनका समर्थन करते हैं। लेकिन उनके आसपास मौजूद लोग उन्हें गुमराह कर रहे हैं।

Advertising