मनीष सिसोदिया से पूछताछ पर भड़के सरदेसाई, CBI को कहा तोता

Friday, Jun 16, 2017 - 05:41 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर शुक्रवार को सीबीआई कुछ पूछताछ करने पहुंची है। आप नेताओं ने इसे छापेमारी बताया है। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट पर सीबीआई की तुलना तोते और कुत्ते से कर दी। उन्होंने लिखा कि सीबीआई आप द्वारा कथित तौर पर पीआर फर्म को डेढ़ करोड़ रुपए देने की जांच कर रही है। मेरे ख्याल से इतना तो हमारे बड़े नेताओं को रोज का जेब खर्च होगा। पिंजड़े में बंद तोता या रॉटवीलर?


AAP ने बताई पीएम मोदी की साजिश
गौरतलब है कि सीबीआई ने सिसोदिया से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘टॉक टू एके’ सोशल मीडिया कैंपेन में जुड़े मामले में पूछताछ की। दिल्ली सरकार पर आरोप है कि उसने ‘टॉक टू एके’ कार्यक्रम के लिए एक निजी पीआर कंपनी की सेवा ली थी और इसके लिए 1.5 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला गया था। शिकायत के अनुसार दिल्ली के तत्कालीन प्रधान सचिव की आपत्ति के बाद भी सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दी और पीआर कंपनी को पैसे दिए। सीबीआई द्वारा केस किए जाने पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर की गई कार्रवाई बताया था। 

 

Advertising