सरदार पटेल की प्रतिमा गौरव की बात, इस पर राजनीति न करें : RSS

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बुधवार को कहा कि सरदार पटेल की स्मृति में प्रतिमा बनना भारतीयों के लिए गौरव की बात है और इस विषय पर राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में सबको साथ आना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने अपने बयान में कहा कि भारत को एक करने में सरदार पटेल की बहुत अहम भूमिका रही है और इसलिए उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है।

वैद्य ने कहा, ‘उनकी स्मृति में वहां प्रतिमा बनना सारे भारतीयों के लिए गौरव की बात है। आज हम उनकी स्मृति को अभिवादन करते हैं। इस विषय को लेकर राजनीति न करें। कभी-कभी राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में सबको साथ आना चाहिए।’

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को कहा था कि सरदार वल्लभभाई पटेल को ‘असली श्रद्धांजलि’ यह होगी कि आरएसएस पर पाबंदी के उनके आदेश को गुजरात में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास लगा दिया जाए। इसमें आरएसएस पर पाबंदी लगाने का उनका आदेश तथा पटेल और गुरु गोलवलकर के बीच हुआ पत्राचार उत्कीर्ण हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News