''गांधी की हत्या पर पटेल ने की थी RSS की आलोचना''

Monday, Aug 29, 2016 - 07:20 AM (IST)

नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख सदाशिव गोलवलकर और जनसंघ के अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पत्र लिखकर संघ व हिंदूसभा की आलोचना की थी तथा कहा था कि इन संगठनों ने समाज में साम्प्रदायिकता का ऐसा जहर फैलाया जिसकी वजह से गांधी शहीद हुए थे।

पार्टी प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने कहा कि नाथू राम गोडसे संघ के स्वयंसेवक थे और संघ द्वारा साम्प्रदायिक जहर फैलाने के कारण ही पटेल ने संघ को प्रतिबंधित कर दिया था।

Advertising