''मैं उसका गला काट देता'', संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की मिली धमकी, भड़का संत समाज बोला - अगर कोई महाराज की ओर आंख उठाकर भी देखेगा तो...
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 01:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क : वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी फेसबुक के माध्यम से दी गई, जिसका स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद संत समाज और हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।
क्यों आई धमकी?
हाल ही में प्रेमानंद महाराज ने एक प्रवचन के दौरान युवाओं को मर्यादा और नैतिक जीवन जीने की सलाह दी थी। उन्होंने समाज में बढ़ते 'गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड' संस्कृति पर सवाल उठाए और इसे भारतीय संस्कृति के लिए नुकसानदायक बताया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे कुछ लोग नाराज हो गए। इसी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक युवक ने फेसबुक पर धमकी देते हुए लिखा - 'अगर प्रेमानंद महाराज ने मेरे घर की बात की होती, तो मैं उसका गला काट देता।'
सोशल मीडिया पर वायरल हुई धमकी
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद संत प्रेमानंद जी के समर्थकों और साधु-संतों में नाराजगी फैल गई। कई लोगों ने इसे धर्मगुरुओं के अपमान और असहिष्णुता का प्रतीक बताया है।
संत समाज ने दी प्रतिक्रिया
श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने इस धमकी की कड़ी निंदा करते हुए कहा, 'अगर कोई प्रेमानंद बाबा की ओर आंख उठाकर भी देखेगा, तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। जरूरत पड़ी तो अपराधियों की गोली को अपनी छाती पर खाने के लिए भी तैयार हैं।' उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, महंत रामदास जी महाराज ने कहा, 'गाय, कन्या और साधु की रक्षा करना हमारा धर्म है। जो भी प्रेमानंद बाबा के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करेगा, उसे साधु समाज माफ नहीं करेगा।'
पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई की मांग
संतों और हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और आरोपी युवक पर IPC की सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए।