महाराष्ट्र संकट पर बोले संजय राउत, 'ज्यादा से ज्यादा क्या होगा सत्ता जाएगी', शिंदे से रिश्ता पुराना

Wednesday, Jun 22, 2022 - 05:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच कहा कि  ज्यादा से ज्यादा क्या होगा?, महाराष्ट्र की सत्ता जाएगी। एकनाथ शिंदे के बागी होने पर संजय राउत ने कहा कि क्या होगा सिर्फ सत्ता जाएगी लेकिन पार्टी की गरिमा तो बनी रहेगी। संजय राउत ने दावा किया कि उनकी एकनाथ शिंदे के साथ फोन पर करीब एक घंटा बात हुई। राउत ने कहा कि शिंदे शिवसैनिक हैं और उनसे अभी पार्टी की बातचीत जारी ही है, सुबह भी मैंने उनसे बात की है। कोई परेशानी नहीं है, वे (बागी) लोग शिवसेना में ही रहेंगे।

राउत ने कहा कि शिंदे हमारे पुराने दोस्त हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ करीब 40 बागी विधायक पहले गुजरात और अब गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। इसी बीच शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की। सूत्रों के मुताबिक शरद पवार ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा कि है कि शिंदे की नाराजगी शिवसेना का आपसी मामला है, उद्धव ठाकरे इस सुलझा लेंगे।
 

 

Seema Sharma

Advertising