महाराष्ट्र के सुपर बाजारों व दुकानों पर शराब बिक्री पर बोले संजय राउत, वाइन शराब नहीं...BJP किसान विरोधी

Friday, Jan 28, 2022 - 02:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के सुपर बाजारों व दुकानों पर वाइन बिक्री की इजाजत देने का मुद्दा इन दिनों काफी गर्माया हुआ। शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले का बचाव करते हुए भाजाप की आलोचना की। राउत ने कहा कि वाइन शराब नहीं है। राउत ने कहा कि अगर वाइन की बिक्री बढ़ती है तो इससे महाराष्ट्र के किसानों को लाभ होगा। शिवसेना नेता ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा किसानों के लिए कुछ नहीं करती, हमने हमने महाराष्ट्र के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए वाइन बिक्री को लेकर यह कदम उठाया है।

 

राउत ने कहा कि वाइन उद्योग काफी हद तक अंगूर, चीकू, अमरूद और अनाजों पर निर्भर है। किसान जो फल और अनाज उपजाते हैं, उनसे वाइन बनती है। किसानों के हित में साहसी फैसले करने पड़ते हैं। जो इसका विरोध कर रहे हैं, वे किसानों के दुश्मन हैं। बता दें कि भाजपा महाराष्ट्र में मॉल्स, सुपर बाजार व दुकानों पर वाइन बिक्री का विरोध कर रही है। पार्टी का कहना है कि पेट्रोल-डीजल सस्ता करने की बजाए राज्य सरकार शराब बिक्री की सुविधाएं दे रही है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि यह महाराष्ट्र है कि मद्यराष्ट्र है?, इन्हें बस शराब की चिंता है।

Seema Sharma

Advertising