शरद पवार के समर्थन में आए संजय राउत, बोले- वो राजनीति के भीष्म पितामह

Friday, Sep 27, 2019 - 11:18 AM (IST)

महाराष्ट्रः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से बैंक घोटाले मामले में ईडी की पूछताछ को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी ऑफिस के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है दूसरी तरफ शिवसेना सांसद संजय राउत भी पवार के समर्थन में आ गए हैं। राउत ने पवार को भीष्म पितामह बताते हुए कहा कि ईडी का उनसे पूछताछ करना गलत है। राउत ने कहा कि पूरा महाराष्ट्र जानता है जिस बैंक में घोटाले को लेकर ईडी ने एफआईआर में नाम दर्ज किया है, उस बैंक में शरद पवार किसी भी पद पर नहीं रहे हैं। शिकायतकर्ता ने भी कहा है कि उन्होंने शरद पवार का कही भी नाम दिया था।

 

अन्ना हजारे भी उन्हें क्लीनचिट दे चुके हैं। शिवसेना सांसद ने कहा कि पवार से हमारी पार्टी और विचारधारा अलग हैं, लेकिन मैं ये कहूंगा कि ईडी ने उनके साथ गलत किया है। बता दें कि शरद पवार ने बुधवार को कहा था कि वे शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होंगे लेकन दिल्ली के तख्त के सामने नहीं झुकेंगे। वहीं पवार ने एनसीपी कार्य़कर्त्ताओं से अपील की थी कि वे लोग ईडी के दफ्तर के बाहर न पहुंचे। एनसीपी कार्यकर्त्ताओं को हिदायत दी गई है कि उनके प्रदर्शन से आम जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Seema Sharma

Advertising