संजय झा का दावा, नेतृत्व बदलाव पर 100 नेताओं ने लिखी सोनिया को चिट्ठी

Monday, Aug 17, 2020 - 09:53 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और निलंबित नेता संजय झा ने सोमवार को दावा किया कि पार्टी के करीब 100 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नेतृत्व परिवर्तन और कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के पारदर्शी चुनाव की मांग की है। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने झा के दावे को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि ‘भाजपा और फेसबुक की सांठगांठ' से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें की जा रही हैं।

झा ने ट्वीट किया, ‘‘ऐसा अनुमान है कि कांग्रेस की आंतरिक गतिविधि से नाराज करीब 100 कांग्रेस नेताओं (सांसदों समेत) ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि राजनीतिक नेतृत्व बदलाव हो और सीडब्ल्यूसी का पारदर्शी चुनाव हो।'' पिछले दिनों कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र और कामकाज को लेकर सवाल करने के बाद झा को प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था और पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।

झा के दावे को खारिज करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से फरमान जारी किया गया है कि फेसबुक से ‘सांठगांठ' से ध्यान भटकाने के लिए उस पत्र के बारे में चर्चा की जाए जो किसी कांग्रेस नेता ने लिखा ही नहीं।

Yaspal

Advertising