शहर के साथ  गांवों को भी सेनेटाइज कर रही नगर परिषद

Wednesday, Apr 08, 2020 - 10:44 AM (IST)

कठुआ : नगर परिषद शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों को भी सेनेटाइज कर रही है। नगर परिषद के अध्यक्ष नरेश शर्मा के अलावा सी.ई.ओ. संजीव गंडोत्रा और उनकी पूरी टीम ने शहर को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया जारी रखी हुई है। इसी कड़ी में मंगलवार को कॉलेज मार्ग के साथ साथ डी.सी. आफिस काम्पलैक्स को भी सेनेटाइज किया गया। नगर परिषद ने जम्मू से दो विशेष मशीनों को मंगवाया है जिनके माध्यम से सेनेटाइ ज प्रक्रिया की जा रही है। नगर परिषद अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि शहर में सेनेटाइज करने की प्रक्रिया जारी है लेकिन हैरानगी है कि ग्रामीण इलाकों को सेनेटाइज करने के लिए संबधित ग्रामीण विकास विभागों के पास कोई नीति नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग, पंचायतों के पास फंड भी आता है लेकिन न तो वहां सफाई कर्मियों और न ही सेनेटाइज की कोई व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि विभागों को भी अपने स्तर पर व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने जंगलोट सहित अन्य क्षेत्रों में भी सेनेटाइज प्रक्रिया को पूरा किया है जबकि भविष्य में भी नगर परिषद अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर भी लोगों की सुविधा के लिए अपने प्रयास जारी रखेगी।  
 

Monika Jamwal

Advertising