नई पहल: महाराष्ट्र की 9 जेलों में लगेंगी सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें

Tuesday, Jul 03, 2018 - 04:29 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र की जेलों में बंद महिला कैदियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता मानकों को सुनिश्चित करने के लिए राज्य महिला आयोग ने समूचे राज्य की नौ जेलों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाने का फैसला किया है। आयोग पहले ही कोल्हापुर की महिला जेल में यह मशीन लगा चुका है। आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने कल यहां बताया कि येरवडा, ठाणे , औरंगाबाद, नागपुर, अमरावती, कल्याण, भायखला और चंद्रपुर जेलों में इन मशीन को लगाने का काम चल रहा है और एक महीने में पूरा हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन सैनिटरी पैड का निपटान करने के लिए भी भट्टी लगाई जाएगी। विजया ने कहा कि पिछले साल भायखला जेल में एक महिला कैदी की मौत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य के महिला आयोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे ताकि जेलों में बुनियादी ढांचे बेहतर किए जा सकें और कैदियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। उन्होंने बताया कि इन नौ जेल में 1,023 महिला कैदी हैं।

Seema Sharma

Advertising