Samsung ने किया Galaxy A55 और Galaxy A35 की कीमतों का ऐलान, पावरफुल बैटरी और शानदार कैमरे के साथ हुआ लॉन्च

Thursday, Mar 14, 2024 - 12:22 PM (IST)

गैजेट डेस्क: Samsung ने इस हफ्ते की शुरुआत में Galaxy A55 और Galaxy A35 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अब इनकी कीमतों का ऐलान कर दिया है। दोनों ही फोन्स 120Hz रिफ्रेश रेट वाली Super AMOLED स्क्रीन के साथ आते हैं। यह दोनों फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध हैं।

Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35-

सैमसंग गैलेक्सी ए55 के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये तय की गई है। वहीं इसके 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 42,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 45,999 रुपये में लाया गया है। दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी ए35 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 30,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A55

Samsung Galaxy A55 में 6.6 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ एचडीआर डस्प्ले, रिफ्रेश रेट 120Hz, AMD Xclipse 530 GPU के साथ Exynos 1480 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में दो स्टोरेज ऑप्शन 256GB तक और 12GB तक रैम दी गई है। गैलेक्सी ए55 में 5000mAh बैटरी दी है। चार्जिंग के लिए  25W फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया है।  इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

 

Radhika

Advertising