2020 के बाद प्रमुख रेलमार्गों पर दौड़ेंगी सैमी हाई स्पीड गाड़ियां

Tuesday, Aug 15, 2017 - 01:02 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के क्षमता विस्तार कार्यक्रम को तेज करते हुए रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि जिन दोहरीकृत रेलमार्गों को तीसरी लाइन बनाने के लिए चुना गया है, उनमें तीसरी लाइन का निर्माण डैडीकेटिड फ्रेट कॉरीडोर (डी.एफ.सी.) के स्तर का किया जाएगा तथा उसी स्तर की चौथी लाइन बिछाने की भी मंजूरी दी जाएगी जिससे 2020 के बाद देश में प्रमुख मार्गों पर सैमी हाई स्पीड ट्रेनें चलाना संभव हो जाएगा। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड ने हाल ही एक बैठक में फैसला लिया है कि जहां कहीं भी तीसरी रेल लाइन बिछाने की स्वीकृति प्रदान की गई है और निर्माण शुरू नहीं हुआ है, वहां तीसरी लाइन का निर्माण डी.एफ.सी. के स्तर का किया जाएगा और अगर जरूरी हो तो चौथी लाइन के निर्माण को भी मंजूरी दी जाएगी। बोर्ड ने इसी माह सभी जोनल रेलवे को इस आशय के निर्देश जारी किए हैं और डी.एफ.सी. स्तर पर तीसरी लाइन के निर्माण के लिए उपयुक्त सामग्री की खरीद एवं प्रयोग के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।

Advertising