18 छक्के, 10 चौके… इस बल्लेबाज ने 4 दिन ठोका दूसरा दोहरा शतक, बने 800 से ज्यादा रन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 08:40 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे समीर रिजवी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। उन्होंने मात्र चार दिन के अंदर वनडे फॉर्मेट में दूसरा दोहरा शतक ठोक दिया है। समीर ने यह शानदार पारी उत्तर प्रदेश के लिए अंडर-23 स्टेट ए टूर्नामेंट के तहत विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए खेली।

समीर ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 202 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 18 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस शानदार प्रदर्शन के चलते उत्तर प्रदेश ने 407 रन के विशाल लक्ष्य को केवल 41.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस मुकाबले में कुल मिलाकर 800 से अधिक रन बने।


समीर रिजवी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन पहले भी किया था। 21 दिसंबर को उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ भी 97 गेंदों में 201 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 20 छक्के लगाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के कारण समीर को आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News