साम्बा पुलिस ने 11 पशु कराए मुक्त और दो मवेशी तस्कर दबोचे

Wednesday, Nov 18, 2020 - 04:38 PM (IST)

साम्बा: जिला पुलिस ने पुलिस थाना साम्बा के अधिकार क्षेत्र में आज मानसर मोड़ में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 11 दुधारू जानवरों को भी बचा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। औचक जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक ट्रक (कैंटर), नंबर यूपी12एटी- 7042 को मानसर मोड़ में राजमार्ग पर रोका जो कठुआ की तरफ से आ रहा था और जम्मू जा रहा था। उक्त वाहन की चेकिंग के दौरान  11 दुधारू जानवर वाहन के अंदर लदे पाए गए जो बिना किसी अनुमति के ले जाए जा रहे थे।

पुलिस ने वाहन चालक सहित दो लोगों को पकड़ लिया। आरोपी चालक की पहचान जुल्फकार पुत्र इरफान निवासी रामपुर, उत्तरप्रदेश जबकि उसके साथ पकड़े गए सहयोगी की पहचान नौशाद पुत्र मोहम्मद सादिक के रूप में हुई है जो जो नागैना, बिजनौर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दोनों को मौके पर गिरफ्तार किया गया व सभी जानवरों को बचा लिया गया। पुलिस ने तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को भी मौके पर जब्त कर लिया।  इस संबंध में, 188 आईपीसी, 11 पीसीए अधिनियम के तहत माला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 

Monika Jamwal

Advertising